
Rajsamand। गौभक्तों ने कलेक्ट्री में भजन कीर्तन गाकर गौहत्या पर रोक की मांग की। साधु-संतों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों को कड़ी सजा देने और लिप्त अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। राजसमंद जिले की सभी गौशालाओं के प्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं और सर्व हिंदू समाज के संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। यह मामला सोमवार (14 अप्रैल 2025) को नागौर के पशु मेले से 52 ट्रकों में भरकर गौवंश को भेजे जाने से संबंधित है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत