भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले के रा.उ.मा. विद्यालय आशाहोली में 69वीं जिला स्तरीय ताइक्वाण्डों प्रतियोगिता (17/19 वर्ष) आयोजित की गई। जिसमे रा.बा.उ.मा.वि. गुलमंडी की संजना माली ने 17 वर्ष ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा नेहा खटीक, खुशबू वैष्णव, दुर्गा माली और जीनत मुईन ने 19 वर्ष में स्वर्ण पदक प्राप्त किया साथ ही इशिका सिंह व प्रियंका माली ने 19 वर्ष में रजत पदक और पूजा जीनगर, लक्षिता खेरालिया, नशरीन व सुमन खारोल ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 19 वर्षीय ताइक्वाडो की चैंपियन ट्रॉफी रा.बा.उ.मा.विद्यालय गुलमंडी की छात्राओं ने प्राप्त कर जीत हासिल की। गुरूवार को विद्यालय की संस्था प्रधान श्रीमती उषा शर्मा तथा समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा विजय टीम तथा टीम प्रभारी श्रीमती चन्दा बागड़ा तथा श्रीमती पुष्पा मुन्दड़ा का उपरना पहनाकर स्वागत किया साथ ही अगले टुर्नामेन्ट में जाने के लिए प्रोत्साहित किया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
