
जैसलमेर। कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI द्वारा शनिवार (22 फरवरी, 2025) को नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का शुभारंभ शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी कांग्रेस जनों ने कांग्रेस के ध्वज का ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गायन के साथ किया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड के नेतृत्व में नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि नशा मुक्त समाज हमारी ज़िम्मेदारी है और नशे को त्याग कर राष्ट्र हित में अपनी ज़िम्मेदारी निभायें और थार के युवा पुरे राष्ट्र को नशे के विरोध में अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करे। इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद उम्मेदाराम बेनिवाल ने कहा कि थार मरुस्थल से की गई नशे के खिलाफ की यह शुरुआत निश्चित ही समग्र राष्ट्र में एनएसयूआई की बड़ी पहल है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि युवा इस राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है और मुझे ख़ुशी है कि हमारे युवा समाज में एक सकारात्मक संदेश के शुरूआत करने जा रहे हैं।
जाखड ने कहा कि नशे को लेकर प्रदेश की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किया गया यह नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा नामक अभियान आगामी समय में नशे में लिप्त समाज कंटकों को उजागर करके समाज में नशे से पीड़ित परिवारों को राहत दिलाने का प्रयास करेगा। इस अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, हमे किसी भी तरह के नशे के खिलाफ नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुये समाज हित में लड़ना चाहिए।
सभा में उपस्थित वरिष्ठ नागरीक बजरंगराम ने बताया कि पिछले लम्बे समय से बाड़मेर रास्ते से नशे की सामग्री जैसलमेर लाने का कार्य एक बिरादरी विशेष कर रही है वही बंद करवा दी जाये तो युवा वर्ग का जीवन नर्क होने से बच जाये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव करण सिंह उचियारडा, प्रदेश कांग्रेस सदस्य जानब खां ने भी संबोधित किया। कांग्रेस जैसलमेर अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा के पश्चात सभी अतिथियों द्वारा नशा छोड़ो जीवन जोड़ों यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और शहीद पुनमसिंह स्टेडियम से बाड़मेर रोड स्थित शहीद जयसिंह चौराहा तक साइकिल यात्रा के साथ दुपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ रैली निकाली गई।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा