
Pali। पाली जिले के सारण गांव में निर्मला पीर महाराज आसन महंत आयसपीर वख्तावर वन जी महाराज के 15 माह कठोर तपस्या समारोह एवं धर्मसभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के सोमवार को आगमन पर हेलीपेड व पांडाल का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। पी डब्ल्यू डी, ए ई एन तनुजा गहलोत, जे ई एन जितेंद्र व्यास व कुलदीप गोराणा की देखरेख में हेलीपैड तैयार हो रहा है। व्यवस्थाओं में सरपंच गजेन्द्र सिंह चौहान, अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह फुलाद, संयोजक हरिसिंह सिरियारी, सचिव तिलोक सिंह,मदन सिंह, जीवन सिंह, लक्ष्मण सिंह, गजेन्द्र सिंह वोपारी, कर्ण सिंह, चम्पालाल मेवाड़ा, यश मेवाड़ा, पुराराम, लाल चंद जेन, सोहन सिंह, अनिल चोपड़ा सहित ग्रामीण तैयारियों में जुटे हुए है।
रिपोर्ट बाबूलाल पंवार