
भीलवाडा (Bhilwara) नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा नवरात्र की पूर्व संध्या से दो दिवसिय “रंगताली गरबा महोत्सव 2025” का भव्य आयोजन रामेश्वरम हरणी महादेव परिसर में किया जायेगा। इसी के तहत नगर अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी व सचिव सोनल माहेश्वरी के सानिध्य मे सभी क्षेत्रीय महिला अध्यक्ष व सचिव के साथ मिलकर नागौरी गार्डन स्थित माहेश्वरी भवन पर महोत्सव की आगामी तैयारियो पर चर्चा की गई। और कार्यक्रम के पास का विमोचन भी किया गया। अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी ने बताया कि रंगताली मे सभी क्षेत्रिय सभाओ से रंग-बिरंगी पारंपरिक पोशाकों में अद्भुत प्रस्तुतियां रहेगी। साथ ही बच्चों, महिलाओं, पुरुषों, युवाओं व युवतियों के ओपन राउंड भी होंगे। सभी राउंड में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि मीटिंग व विमोचन में निशा सोनी, मोना डाड, निलम दरगड, रेखा लढ़ा, सीमा बिडला, चेतना जागेटिया, कल्पना सोमानी, राखी राठी, गीता गांधी, रेखा धूत, सुमन सोमानी, आशा माहेश्वरी, रेखा बांगड़, संगीता काकानी सहित सभी प्रभारी व कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल