
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में आज महाविद्यालय के समाचार पत्र “द अंकुर सृजन समाचार” का विधिवत विमोचन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक विपुल कौशिक, कोऑर्डिनेटर किरण कौशिक, प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी, प्रबंधक किशोर व्यास सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। समाचार पत्र विमोचन के दौरान सभी वक्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की सृजनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करेगा। साथ ही यह प्रकाशन महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को छात्र-छात्राओं तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत