सोजत रोड में होली व ईद के त्यौहार को लेकर सोजत एस डी एम मासिंगाराम जांगिड़, डी वाई एस पी जेठू सिंह व थानाधिकारी जब्बर सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एस डी एम जांगिड़ व डी वाई एस पी जेठू सिंह ने कहा आपसी सौहार्द व भाईचारे से त्यौहार मनाए। डी वाई एस पी सिंह ने कहा पुलिस का काम अपराध रोकना व उसमें सहयोग करना जनता का काम है। पुलिस थाना भवन भी मुख्य बाजार से बाहर बनवाने को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में सी एल जी सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार