
राजसमन्द (Rajsamand) जिले नगर परिषद राजसमंद सनवाड काला बावजी का रास्ता में मध्य रात्रि अजगर नजर आया। तुरंत सूचना दी वन विभाग राजसमंद रेंज रेंजर लादूराम शर्मा को सूचना दी। रेस्क्यू टीम राजसमंद वन्य जीव प्रेमी पन्नालाल कुमावत को रवाना किया। काला बावजी रास्ता में जाकर देखा तो अजगर 13 फीट लम्बा था। वहां पर बहुत भीड़ लगी हुई थी। बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया सहयोगी टीम राधेश्याम कुमावत किशन लाल कुमावत उच्च अधिकारी के निर्देशानुसार जंगल में छोड़ा।
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत
