
Pali। नाडोल आशापुरा माता के दर्शन करने गये बिकानेर जिला नोह गढ़ जेतपुर गांव के यात्री दर्शन करने माताजी। दुर से आने के कारण पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर डांईवर जब्बार खान अंदर सोया हुआ था। अचानक आग लग गई पास खड़े वाहन चालक दौड़ कर डांईवर को बाहर निकाला एवं जलती गाड़ी से जरूरती सामान,कागजात बचाने के चक्कर में डांईवर हाथ का हिस्सा जल गया।
सुचना मिलते ही आशापुरा माता के ट्रस्टगण पहुंच कर आग को बुझाते बुझाते पुरी गाड़ी जल गई, फिर पुलिस चोकी नाडोल चौकी प्रभारी जाकिर अली सैयद, बीट आफिसर भेरूसिह को सुचना दी घायल को सिकित्सालय पहुंचाया जहा डांईवर का प्राथमिक उपचार चल रहा है।
मौके पर आशापुरा माताजी ट्रस्ट व्यवस्थापक लालसिह शक्तावत, एम्बुलेंस चालक नरसिंह राव, योगेन्द्र सिंह, रमेश सेन सहित लोगे ने आग पर काबुल पाने कि कोशिश कि परन्तु गाड़ी को नहीं बचा पाये।ईश्वर सबके साथ है। यात्रीयो के मंदिर जाने के बाद लगी गाड़ी में आग नहीं तो सब यात्री नहीं बचते ये है माताजी का चमत्कार है।
रिपोर्ट – किस्तुर राठौड़