
भीलवाड़ा में सकल श्वेतांबर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जैन कल्याणक महोत्सव ( Kalyanak Mahotsav) 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इस बार सामूहिक रूप से दो दिवसीयसे आयोजित होने वाला है इसको लेकर इन दो दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वही कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर भीलवाड़ा के एक निजी भवन में भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमें समिति की पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। समिति के संयोजक मुनकराज बोहरा ने कहा कि सकल श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यक्रमों, सामूहिक नवकार मंत्र जाप, भ. महावीर के जीवनी पर भाषण प्रतियोगिता, भ. महावीर के जीवन पर आधारित नाटिका कार्यक्रम, संगीतमय भक्तिसंध्या, प्रभातफेरी, अभिषेक, ध्वजारोहण, शोभायात्रा, रक्तदान का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल