
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में शिक्षक समारोह बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक विपुल कौशिक ने की। समारोह में मुख्य अतिथि किरण कौशिक एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ प्रदीप पानेरी तथा प्रबंधक किशोर व्यास उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए सम्मान पत्र एवं उपहार भेंट किए। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह में सभी शिक्षकगणों को सम्मानित किया गया और गुरुजनों की शिक्षा व मार्गदर्शन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डॉ . प्रदीप पानेरी ने विद्यार्थियों को गुरुजनों का सदैव आदर करने और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। इस संपूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था उपनिषद ग्रुप के प्रभारी डॉ लीना पालीवाल एवं शैलेश गुर्जर ने की कार्यक्रम का संचालन छात्रा अध्यापिका कनिष्का गोरवा ,फाल्गुनी एवं प्रांजल ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत