
राजसमन्द (Rajsamand) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उदयपुर संभाग के सभी जिला पदाधिकारियों की बैठक उदयपुर में ली गयी। जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि उदयपुर संभाग की बैठक में राजसमन्द जिले से सभी जिला पदाधिकारी बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के नेतृत्व में भाग लिया। इस अवसर पर जगदीश पालीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत किया गया। उदयपुर संभाग के सभी जिला पदाधिकारियों की बैठक की जानकारी देते हुए जगदीश पालीवाल ने कहा कि यह बेठक आगामी 25 सितम्बर को बांसवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी बैठक थी जिसमे विभिन्न विषयों पर चर्चा करके अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक मेंराजसमन्द से सांसद महिमा कुमारी मेवाड, विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, सुरेंद्र सिंह राठौड़ जिला उपाध्यक्ष माधव चौधरी नरेंद्र बागड़ी, चंद्रशेखर बागोरा, सुनील गांधी, बब्बर सिंह, चदाणा रजनी, लोधा सविता, सनाढ्य ज्योति छापरवाल, महामंत्री प्रदीप, काबरा महेंद्र सिंह चौहान, रमन कंसारा, जिला मंत्री संदीप श्रीमाली खुशकमल कुमावत गोपाल गुर्जर रणजीत सिंह चौहान लालजी मीणा वर्धिनी पुरोहित तरुणा कुमावत कोषाध्यक्ष मनोज पारीक कार्यालय प्रभारी प्रमोद गौड़ प्रकोष्ठ संयोजक हिम्मत कुमावत शिवचरण सिंह आई टी से संयोजक भरत दवे सह संयोजक फुलेश भार्गव सोशल मीडिया संयोजक पारस नकुम सह संयोजक प्रभु गुर्जर सीताराम कुमावत प्रवक्ता राजमल जैन मुरारी आशिया नर्बदा शंकर पालीवाल पंकजा कुंवर जागृति सोनी पूर्व उपाध्यक्ष अशोक रांका सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत जागरूक