राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Dipti Kiran Maheshwari) ने जयपुर में प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विधायक दीप्ति ने क्षेत्र की जनहितकारी आवश्यकताओं से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा की और समाधान की दिशा में सार्थक सुझाव प्रस्तुत किए।
बैठक में जल संसाधनों के संरक्षण, सिंचाई परियोजनाओं के विस्तार, किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, पेयजल की सुलभ उपलब्धता तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति की योजनाओं को मजबूती प्रदान करने जैसे विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि जल संसाधनों का उचित प्रबंध न केवल कृषि उत्पादन को बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि जनजीवन को भी सहज एवं सुगम बनाएगा।
विशेष रूप से राजसमंद झील की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने झील के चारों ओर वर्तुल सड़क के निर्माण का प्रस्ताव रखा, जिससे क्षेत्रीय आवागमन सुगम होगा और पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। साथ ही, उन्होंने झील में जल आधारित खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन का सुझाव देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ राजसमंद को राज्य स्तर पर खेल और पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करेंगे।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने यह भी आग्रह किया कि राजसमंद झील को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में प्रचारित किया जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हों और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिले। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश सरकार इन जनहितकारी प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र कार्यवाही करेगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत