
राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी (Deepti Maheshwari) ने श्रावण मास के पावन अवसर पर श्री काबरी महादेव जी मंदिर में शिव अभिषेक एवं महाप्रसादी के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने विधिविधान से देवाधिदेव भगवान शंकर का अभिषेक किया और पूजा-अर्चना में सम्मिलित होकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की। इस दौरान मौजूद थे राजसमंद जिला प्रमुख रतन देवी राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह राठौड़ प्रशासक हिम्मत सिंह चुंडावत समाजसेवी भंवर लाल गुर्जर ग्रामीणआदि लोग मौजूद रहे।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अभिषेक व अनुष्ठान सम्पन्न करवाने वाले आचार्यों एवं पंडितों का आत्मीय स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्रावण मास भगवान शिव की आराधना का विशेष काल है, जिसमें किया गया पूजन जनमानस के लिए कल्याणकारी होता है। इस अवसर पर आयोजित महाप्रसादी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा भाव से भाग लिया एवं प्रभु प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि प्रभु नीलकंठ काबरी महादेव जी की महिमा अपरम्पार है, वे सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत