Jaisalmer। जैसलमेर शहरी क्षेत्र में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हाउसिंग बोर्ड (Housing Board) का विधिवत लोकार्पण रविवार (30 मार्च 2025) को विधायक छोटूसिंह भाटी ने किया l मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ करवाने के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु जिला जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी द्वारा फीता बंधन खोल कर व शिलापट्ट का अनावरण कर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर हाउसिंग बोर्ड का विधिवत लोकार्पण किया गया।
लोकार्पण उपरांत अतिथियों जिला प्रमुख प्रतापसिंह, विधायक छोटूसिंह भाटी व समाजसेवी अरुण पुरोहित द्वारा शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर भवन में प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। विधायक भाटी ने कहा किशहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की स्थापना होने से हाउसिंग बोर्ड के वार्ड वासियों को वार्ड में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ मिलेगा इस अवसर पर बुटाराम गेवा , मूलाराम मंगल, कैलाश गर्ग, रामेश्वर बोरावट तथा वार्ड वासियों व गणमान्य लोगों ने हाउसिंग बोर्ड में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के शुभारंभ करने पर खुशी व्यक्त करते हुए विधायक जैसलमेर का माल्यार्पण व स्वागत कर आभार प्रकट किया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा