
राजस्थान सरकार का बजट (Budget) आने के बाद रविवार (23 फरवरी 2025) को बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं पशुपालन, गोपालन, देवस्थान व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत (Joraram Kumawat) अपने एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार हॉल में बजट की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में डीएम टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीणा सहित सभी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए मंत्री कुमावत ने बजट घोषणाओं को जल्द समय अवधि में धरातल पर उतरने की निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसानों को खाद्य बीज उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी समिति या खोलने व जिले में पशुपालकों के पशुओं के इलाज के लिए चिकित्सालय की घोषणा को मूर्त रूप देने के लिए भवन निर्माण करवाने के लिए जमीन को चिन्हित कर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री कुमावत ने कहा कि पिछले साल के बजट को 6 महीने ही हुए हैं जिसमें बाड़मेर जिले में 79 घोषणाएं हुई थी उनमें से 66 घोषणाएं धरातल पर उतर चुकी है और इस बजट में भी बाड़मेर जिले को बिजली पानी सहित विभिन्न क्षेत्र में कई सौगातें मिली है जिसको आने वाले दिनों में जल्द धरातल पर उतरा जाएगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल