
जैसलमेर। जैसलमेर शहर के सोनार दुर्ग स्थित लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर में आरती के साथ जैसलमेर मरु महोत्सव का मंगलवार को आगाज हुआ। वहीं जैसलमेर विधायक छोटूसिँह भाटी एवं जिला कलेक्टर प्रतापसिँह ने हरी झण्डी दिखाकर इसकी विधिवत शुरआत की इस मौके पर विधायक छोटूसिँह भाटी एवं जिला कलेक्टर प्रतापसिँह ने भगवान लक्ष्मीनाथ जी की आरती उतारी और मरु महोत्सव की आशातीत सफलता तथा जैसलमेर के सर्वांगीण खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
मन्दिर के पुजारी मांगीलाल सेवक ने सभी आगूँतको का स्वागत किया गड़ीसर पर्यटन स्थल पर हुए उद्घाटन समारोह से लेकर मनोहारी शोभायात्रा ने शहर भर में लोक संस्कृति का कुंभ दर्शा दिया।छोटूसिँह भाटी एवं जिला कलेक्टर प्रतापसिँह ने शहनाइयों और लोक वाध्यो की स्वरलहरियों तथा ढोल ढमाकों के बीच हरी झण्डी दिखाकर मरू महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया। अन्तरर्राष्ट्रीय महत्व के मरू महोत्सव के शुभारंभ पर निकली विशाल शोभायात्रा ने देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से आए सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मरु संस्कृति और लोक जीवन के विभिन्न आयामों की जीवंत झलक दिखाने वाली यह शोभायात्रा गड़ीसर से शुरू हुई तथा शहर के मुख्य मागों से होकर निकली। शहर में देश-विदेशी मेहमानी और जैसलमेर वासियों ने शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा में राजस्थानी परिषेश में सुसज्जित और पल्लव तथा श्रीफल लिए स्कूली बालिकाओं ने रंगारंग नजारा दिखाते हुए उल्लास बिखेरा। इसके साथ ही बैण्ड बाजों पर राजस्थानी गीत-संगीत ने शहर भर में जन-जन को मंत्र मुग्ध कर दिया। शोभायात्रा में रंग-बिरंगे परिधानों में स्त्री-पुरुष चल रहे थे। कई स्थानों पर देशी-विदेशी सैलानी लोक नृत्यों की धुनों पर अपने आप को रोक नहीं पाए और कलाकारों के साथ जी भर कर नाचे-झूमे।
रिपोर्ट कपिल डांगरा