
Marwar Junction। थानाधिकारी देवाराम देवासी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर ट्रेनो में गश्त चैकिंग अपराध रोकथाम व अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। विशेष टीम ने मोबाइल ट्रैसिंग के आधार पर यात्रियों की नींद का फायदा उठाकर चोरी करने वाले शातिर चोर प्रवीण कुमार (जाति: गंर्धव, उम्र: 21 वर्ष, निवासी: दन्दबछाली, थाना तेन्गमुडा, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ को अहमदाबाद से दस्तयाब कर जीआरपी थाना मारवाड़ जंक्शन लाया गया। पूछताछ में मुलजिम प्रवीण कुमार ने 8 अप्रैल 2025 को चलती ट्रेन संख्या 20952 जयपुर–ओखा एक्सप्रेस में रात्री के समय एक रेल यात्री का मोबाईल फोन चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया। आरोपी से मोबाइल फोन जब्त कर उसे गिरफ़्तार किया गया। अदालत में पेशी के लिए आरोपी को एसीएमएम रेलवे कोर्ट, जोधपुर भेजा जाएगा। जीआरपी थाना मारवाड जंक्शन टीम के थाना अधिकारी देवाराम देवासी, राजेन्द्र सिहं हेड कांस्टेबल, दीपेंद्र सिहं, मिश्राराम कांस्टेबल का सहयोग रहा।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार