
राजसमन्द (Rajsamand) भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ (Mansingh Barahat) को भाजपा के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर का प्रदेश सहसंयोजक नियुक्त किया गया है। मंगलवार को जयपुर में स्वास्थ्य कल्याण भवन में स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर हुई। प्रदेश स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुँच, जनकल्याण हेतु सुदृढ़ व्यवस्थाओं एवं आयोजन को सफल बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे स्वास्थ्य शिविर के प्रदेश संयोजक डॉ. एस. एस. अग्रवाल ने मानसिंह बारहठ को उदयपुर सम्भाग के स्वास्थ्य शिविरों की जिम्मेदारी सौंपी बारहठ ने बताया की प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार उदयपुर सम्भाग के भाजपा जिलाध्यक्षो से चर्चा करके स्वास्थ्य शिविर के जिला स्तरीय संयोजक व सहसंयोजक से चर्चा कर शिविरों में बड़ी संख्या में आमजन को प्रभावी परामर्श मिले इसे सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में प्रदेश संयोजक महेंद्र कुमावत , विधायक कैलाश वर्मा , सहसंयोजक चंद्रकांता मेघवाल ,नवीन राजपुरोहित सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
