जैसलमेर। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नारायण राम ने ब्लॉक भणियाणा के सभी चिकित्सा अधिकारियों, एएनएम व डाटा एंट्री ऑपरेटरो को गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं शिशुओं को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की ऑनलाईन रिपोर्टिंग। पीसीटीएस व एचएमआईएस पोर्टल पर समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए गए, उन्होंने प्रभावी मॉनिटरिंग से स्वास्थ्य सूचकांकों सुधार के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरसीएच रजिस्टर का सही व पूर्ण संधारण करने, गर्भवती महिलाओं की निर्धारित प्रसव पूर्व समस्त जांचे समय पर करवाने के निर्देश दिए।
भणियाणा में बुधवार को आयोजित ब्लॉक भणियाणा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक डीपीओ अजय सिंह कड़वासरा व डीएनओ पवन शर्मा द्वारा उपस्थित संभागीयो को पीसीटीएस व एचएमआईएस के पोर्टलों पर टीकाकरण। संस्थागत प्रसव, परिवार कल्याण संबंधी आदि सभी स्वास्थ्य सूचकांकों की डाटा फीडिंग, ट्रैकिंग व मॉनिटरिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, भणियाणा डॉ देवव्रत चौधरी व डॉ शिवम् शर्मा भी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा