
सोजत। सोजत समाजसेवी महिपाल सिंह लखावत (Mahipal Singh Lakhawat) पुत्र जयसिंह लखावत रेन्दड़ी को मारवाड़ प्रांतीय चारण महासभा के पाली ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। करणी माता मंदिर रेन्दड़ी में आयोजित बैठक में सी.डी. देवल के प्रतिनिधि राम सिंह खारी व सोनदान सांदू की गरिमामय उपस्थिति में देवल का पत्रवाचन कर महिपाल सिंह लखावत को मारवाड़ प्रांतीय चारण महासभा के पाली ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर सभी समाज बंधु उपस्थित थे। सभी ने खुशी जाहिर करते हुए महिपाल सिंह लखावत को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं पेश की। इस अवसर पर महिपाल सिंह ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगा तथा तन मन धन से समाज के लिए अपनी सेवाएं देते हुए हर काम के लिए तत्पर रहूंगा। महिपाल सिंह लखावत के जिला अध्यक्ष बनने पर समाजसेवी भामाशाह अनोप सिंह लखावत उपस्थित समाज बंधुओ ने साफा व फूलों का हार पहनाकर अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार