भीलवाड़ा (Bhilwara) जिला माहेश्वरी सभा ने जिले में निवासरत अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के माहेश्वरी परिवारों का स्वास्थ्य बीमा निःशुल्क करवाने का निर्णय लिया है। जिला सभा के अध्यक्ष अशोक बाहेती ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल जी सोनी की प्रेरणा से एवं श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में भीलवाड़ा जिले में निवासरत अल्प एवं मध्यमवर्गीय माहेश्वरी परिवारों का मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अन्तर्गत (स्वास्थ्य बीमा) बीमा कराया जायगेा। इस स्वास्थ्य बीमा योजना से समाजजनों को जोड़ने का उद्ेश्य अल्प एवं मध्यम आय वर्ग के परिवार के किसी भी सदस्य को गंभीर बीमारी होने पर उसका निशुल्क उपचार हो सके एवं परिवार पर कोई आर्थिक भार नहीं पड़े। जिले में निवासरत सभी अल्प एवं मध्यवर्गीय परिवारों का शत प्रतिशत बीमा करवाया जाएगा। जिला मंत्री रमेश राठी ने बताया कि सभा द्वारा इस योजना में समाजजनों का पंजीयन कराने के लिये आवेदन पत्र एवं गाईडलाईन सभी तहसील सभाओं को भिजवा दी गई हैं। इस योजना मे पंजीयन कराने के लिये आवेदन पत्र की पूर्ति कर संलग्न दस्तावेजों के साथ तहसील अध्यक्ष एवं मंत्री को जमा करा सकते हैं। अर्थ मंत्री सुशील मरोटिया ने बताया कि स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रीमियम का पुर्नभरण श्री बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल सोसायटी द्वारा किया जायेगा। समाजजन को आवेदन पत्र मय दस्तावेजों के अपने तहसील अध्यक्ष/मंत्री को जमा कराना होगा। जिसके पश्चात जिला सभा द्वारा समाजनों का निःशुल्क बीमा करवाया जायेगा। समाजजनों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल