![महाकुंभ से एक माह बाद लौटे महंत रजनीश पूरी महाराज का हुआ भव्य स्वागत 2 WhatsApp Image 2025 02 07 at 12](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-07-at-12.webp)
सिरोही जिले के सरूपगंज में लोदराव माता पिपेला मठ के जूना अखाड़ा 16 मढ़ी के महंत रजनीश पूरी महाराज का श्रद्धालुओं ने ढोल धमाकों के साथ भव्य स्वागत किया। महंत रजनीश पूरी महाराज प्रयागराज महाकुंभ के लिए चार जनवरी को मठ से रवाना हुए थे जो कि एक माह बाद संगम में तीन शाही स्नान कर गुरुवार को मठ पर पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने ढोल बजाते हुए माला पहना कर सामेंरा कर भव्य स्वागत किया मठ में पुष्प वर्षा के साथ महाराज का भव्य स्वागत किया गया जगह जगह पर रंगोली बनाई गई वही महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।
स्थानीय श्रद्धालु जो भी महाकुंभ संगम स्नान के लिए गए वहा पर महाराज ने भोजन प्रसादी एवं स्नान कराने की व्यवस्था कर रखी थी। महंत रजनीश पूरी महाराज करीब दो हजार किमी सफर पूर्ण कर एक माह बाद वापस मठ पहुंचे हैं।
रिपोर्ट – विनोद दवे