
Barmer। बाड़मेर जिला मुख्यालय के नेहरू नगर में एक निर्माणधीन पांच मंजिला इमारत से गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर चनणाराम जो इमारत के ऊपरी मंजिल पर काम कर रहा था, इसी दौरान रोशनदान के लिए छोड़ी गई खुली जगह से वह नीचे गिर गया। गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, मृतक के परिजनों ने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और रोशनदान की खुली जगह को बिना किसी चेतावनी छोड़ दिया गया था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल