
भीलवाड़ा (Bhilwara) 69वीं 14 वर्ष छात्र छात्रा टेबल टेनिस (Table Tennis) प्रतियोगिता इंद्रा विद्या निकेतन गंगापुर भीलवाड़ा में आयोजित हुई। जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करियाला की बालिकाओं ने फाइनल मुकाबले में बामणिया (शाहपुरा) को 3-0 से हराकर लगातार तीसरे वर्ष भीलवाड़ा जिला चौंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। शारीरिक शिक्षक मोहम्मद आसिफ खान ने बताया कि विद्यालय की छात्रा मंशा कुमावत का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। संस्था प्रधान मनोहर लाल व्यास ने बताया की करियाला की बालिकाओं का दबदबा 17,19 वर्ष में भी रहा। जहां करियाला ग्राम पंचायत गांगलास विद्यालय ने टेबल टैनिस 17वर्ष और 19वर्ष छात्रा वर्ग का खिताब अपने नाम किया। समस्त विद्यालय स्टाफ ने टीम को बधाई दी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल