Jaisalmer। शहर के गजटेड हनुमान मंदिर में शनिवार (12 अप्रैल 2025) को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । मंदिर के प्रवेश द्वार को आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया तथा संपूर्ण मंदिर परिसर को सुंदर मालाओं से सजाया गया। गजेटेड हनुमान की आरती के पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, बाल भारती महाराज, कँवराजसिँह द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ग्वालदास गोयदानी, पूर्व विधायक सांगसिँह भाटी, अजयसिँह राहड़, जीवनलाल दलाल, सहित सैकड़ो श्रद्धांलु शोभायात्रा मेँ राम धुन गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी ज्यादातर भक्तों ने श्वेत वस्त्र पहन रखे थे।
सायं महाआरती के पश्चात महाप्रसादी वितरण तथा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया ज्ञात रहे कि पूर्व मेँ अधिकारियों के आस्था के केंद्र रहे पुराने बिजलीघर स्थित हनुमान जी का नामकरण गजेटेड हनुमान हुआ है। मंदिर पुजारी पंडित अशोक शर्मा का कहना है कि शहर के भक्तों द्वारा गजेटेड हनुमान नाम दिया गया है।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा