
Jaisalmer। नवरात्रि के पावन पर्व पर शनिवार (5 अप्रैल 2025) को विक्रमकुंवर, उपमहानिरीक्षक, सीमा सुरक्षा बल, मुकेश पंवार, समादेष्टा 122वीं वाहिनी, तथा नंदिशकुमार, समादेष्टा 126वीं वाहिनी ने तनोट राय माता मंदिर में पूजा-अर्चना एवं हवन में भाग लिया। तनोट माता मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से पूजनीय था, बल्कि भारतीय सैन्य इतिहास में भी इसका विशेष स्थान रहा है। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक ने मंदिर प्रांगण में उपस्थित जवानों एवं स्थानीय नागरिकों से संवाद के माध्यम से सौहार्द्र, विश्वास एवं सहयोग की भावना को और अधिक सशक्त किया।
मंदिर परिसर में भंडारे एवं शीतल शर्बत की व्यवस्था की गई थी, जिसमें महिला कार्मिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस आयोजन का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों से नागरिकों के पलायन को रोकना तथा उनके हृदय में सुरक्षा, विश्वास और अपनापन की भावना को प्रबल करना था। समस्त आयोजन के पश्चात उपमहानिरीक्षक ने तनोट माता का आशीर्वाद लिया और बीएसएफ एवं समस्त सशस्त्र बलों की सुख-समृद्धि एवं सुरक्षा हेतु देवी माँ से प्रार्थना की।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा