
राजसमंद (Rajsamand) राजस्थान सरकार के निदेशालय महिला अधिकारिता व महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से बालिकाओं और महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना से निःशुल्क लाभान्वित किए जा रहे जिसमें आधारतभूत कम्प्यूटर प्रशिक्षण (RS_cit), GST TALLY आधारित वित्तीय लेखांकन प्रशिक्षण (RS _CFA), स्पोकन इंग्लिश एव पर्सनेलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण (RS _CSEP) जैसे कोर्स में राजस्थान सरकार की तीनों योजनाओं में महिलाओं व बालिकाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा हे । राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के जिला उदयपुर , राजसमंद के प्रॉजेक्ट प्रतिनिधि शरद शर्मा के द्वारा जिले के राजसमन्द के ब्लॉक रेलमगरा में संचालित राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी ज्ञान केंद्रों का औचिक निरीक्षण किया गया जिसमें रेलमगरा में रॉयल कम्प्यूटर,दरीबा,कोटडी में सनराईज कम्प्यूटर, गिलुंड के विजन कम्प्यूटर RS _CIT ज्ञान केंद्रों पर निरीक्षण किया गया । शर्मा ने बताया कि कम्प्यूटर शिक्षा को और प्रभावी ढंग से करने की जरुरत है और साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को इस योजनाओं से लाभ मिले इसके लिये राजस्थान सरकार ने केंद्रों के जरिये निःशुल्क प्रशिक्षण देने का उद्देश्य है एवं महिला को शिक्षा में पंजीयन कराने की सलाह दी गयी । उदयलाल सुथार, राजेश विजयवर्गीय,राकेश मेनारिया,विक्रम सिंह कानावत, वसीम अकरम, धीरज आमेटा मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
