
सोजत रोड़ (Sojat Road) के समीप गांव में राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय में 69 वीं जिलास्तरीय 17 वर्षीय कबड्डी का 4 दिवसीय प्रतियोगिता का समापत हुआ जिसमें फाइनल मैच अटबड़ा व लाणेरा के बीच हुआ जिसमें प्रथम स्थान लाणेरा रही, द्वितीय स्थान अटबड़ा हुई। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी द्वारा सभी प्रतियोगिता में विजेता, उपविजेता, तृतीय स्थान के टीम को इनाम देकर पारितोषित किया गया। विधायक केसाराम ने कहा है की खेल को खेल की भावना को खेलते हुए लास्ट में प्रभावशाली टीम को आगे राज्यस्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जन्मदिन पर सवराड स्कूल में वृक्षारोपण किया गया। जीसमे गणमान्य लोग सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार