
राजसमंद (Rajsamand) जिले के महाराणा प्रताप युवा मण्डल चान्दलो की गुआर छापली द्वारा मंदिर निर्माण और मूर्ति स्थापना की गई। जिसमे मुख्य गायत्री परिवार ग्रामवासियों द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एव.साथ ही पंच कुण्डी हवन किया गया। उसके पश्चात आम्बा माता और गणेश जी की मुर्ति स्थापना की गई। मंदिर निर्माण मे छापली ग्रामवासीयो भामाशाओ व मंडल के कार्यक्रताओ अहम योगदान रहा। यह मण्डल विगत 15 वर्षौ से नवरात्री स्थापना और गरबा का कार्यक्रम कीया जा रहा है। इस दोहरान मण्डल अध्यक्ष .गजेंद्र सिंह , केशर सिंह अध्यापक सी एच ओ, हसमुख बोलीवाल, भुपेंद्रसिंह,कान सिंह आर सी सी नोल सिंह चन्द्रशेखर, हीरालाल,तेजपाल सिंह, जितेंद्र, दिनेश, लक्ष्मण सिंह, प्रकाश ,ललीत,मुकेश गौरधन बोलीवाल। सभी मण्डल कार्यक्रता ग्रामवासी शामिल होकर कार्यक्रम को भव्य रूप से सफल बनाया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत