राजसमंद (Rajsamand) राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ एवं राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भाणा स्थित स्टेडियम (हॉकी एस्ट्रोटर्फ) पहुंचकर सांसद खेल महोत्सव तथा राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, समाजसेवी मानसिंह बारहठ, जिला खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह प्रशासक नोकलाल कुमावत सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
शुभारंभ अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं बल्कि मानसिक संतुलन, अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी विकास करते हैं। खेलों से युवा पीढ़ी में नेतृत्व क्षमता आती है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा एवं सद्भावना का वातावरण बनता है।
खेल अधिकारी धर्मदेव सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस प्रतियोगिताएं 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की जा रही हैं जिनमें हॉकी, खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, योगा, क्रिकेट, साइकिलिंग, वॉलीबॉल, रस्सीकूद, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो और कुश्ती जैसे खेल शामिल हैं। वहीं सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत पंचायत स्तर पर 1 से 3 नवम्बर, ब्लॉक स्तर पर 23 से 25 नवम्बर तथा जिला स्तर पर 3 से 6 दिसम्बर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता में पारंपरिक खेलों के अंतर्गत रस्साकशी, खो-खो एवं रूमाल झपट्टा तथा अन्य खेलों में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और फुटबॉल का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिलेगा और यह आयोजन उभरते खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ाने का सशक्त मंच सिद्ध होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत