
राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा सूरज बारी माताजी प्रांगण में मेवाड अहीर समाज गिर्वा चौकी के चुनाव हुए l जिसमें कुल 1108 मत मे से 966 मत दाता ने पहुच कर मतदान किया l जिसमे अध्यक्ष पद के लिए लेहरुलाल (Lehrulal) अहीर पीपली अहिरान ने एक तरफा मुकाबले में समाज के पूर्व अध्यक्ष डालचंद अहीर कुरज को 207 भारी मतों से हराया। लेहरूलाल को 542 मत एवं डालचंद को 335 मत मिलें। इसी प्रकार सचिव के पद पर लोभचंद अहीर सकरावास ने नजदीकी मुकाबले में बंशीलाल अहीर सकरावास से 8 मतों से जीत हासिल की। इससे पूर्व लोभचंद पीपली अहिरान कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध हो गये थे।चुनाव के बाद अध्यक्ष लेहरूलाल अहीर ने समाज को इस बड़ी जीत के लिए समाज बन्दुओ को धन्यवाद दिया। कार्यकारिणी के बाकी सदस्यों का मनोनयन आगामी समाज की बैठक में होगा। चुनाव अधिकारी माधव लाल अहीर पीपली डोडीयान ने अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर शुभकामनाये दी l चुनाव के दौरान हज़ारों की संख्या में समाज के लोगों के आने से दिनभर चहल पहल रही और अध्यक्ष लेहरू लाल और अन्य प्रतिनिधियों का भारी स्वागत किया और अहीर ने कहा कि समाज के लिए शिक्षा, रोजगार क्षेत्र में कार्य करेंगे और सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाएंगे l
रिपोर्ट -नरेंद्र सिंह खंगारोत
