
बाड़मेर (Barmer) श्री अग्रसेन जी महाराज जयंति के उपलक्ष मे चल रहे कार्यक्रम के अंतर्गत आज लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं और बालिकाओं ने भाग लिया, महिला वर्ग मे प्रथम शीतल सिंहल, द्वितीय मंजू गुप्ता एवम सपना बंसल रही, बालिका वर्ग मे सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए। प्रज्ञा अग्रवाल, गुनगुन सिंहल, प्रियाशी सिंहल, कार्यक्रम के संयोजक भारती सिंगल, अंजू गर्ग, दमयन्ती अग्रवाल, प्रायोजक मंजू सर्राफ़ थे, सभी प्रतियोगी को मोती जी की दुकान द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल