
जसवंतपुरा (जालोर)। कस्बे के रेवदर सड़क मार्ग पर स्थित श्री मातारानी भटियाणी माजीसा मंदिर की प्रथम वर्षगांठ गुरुवार (5 सितंबर, 2024) को नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के महंत सुखदेव गिरी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम को लेकर सुबह शुभ मुहूर्त में ढोल धमाकों व पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के शिखर पर वार्षिक ध्वजा चढ़ाई गई। ध्वजा चढ़ाते ही मंदिर परिसर माजीसा के जयकारों के गूंजायमान हो गया। इसके साथ ही महाप्रसादी, हवन यज्ञ सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों आयोजन किया गया। मंदिर में दर्शनार्थ के लिए दिनभर श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही।