
राजसमंद (Rajsamand) पुलिस द्वारा रविवार को फिट इंडिया (Fit India) के तहत योग, दौड़ और संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सभी प्रतिभागियों में उत्साह देखने को मिला और सुबह छह बजे से ही राजसमंद झील स्थित ऐतिहासिक नौ चौकी पाल पहुँचने लगे। यहाँ सबसे पहले योगाभ्यास फिर रन और अंत में संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा, एसपी ममता गुप्ता, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, एडिशनल एसपी रजत विश्नोई सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़ कर योग और फिर साइकलिंग में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में आमजन, कॉलेज एवं स्कूल के छात्र-छात्राएं सहित गणमान्य नागरिकों की भी सहभागिता रही। इसका उद्देश्य फिटनेस एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा पुलिस और आमजन के बीच सामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना था। राजसमंद पुलिस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने संदेश दिया कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सेहत को लेकर भी पीछे नहीं है। इस अवसर पर कलक्टर हसीजा ने नौ चौकी पाल पर उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई और स्वस्थ जीवन शैली के महत्व पर प्रकाश डाला। एसपी गुप्ता ने भी आमजन से नियमित रूप से योगाभ्यास करने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हुए स्वस्थ समाज के निर्माण की अपील की।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत