
सिरोही। माउंट आबू के वन्य क्षेत्र में शनिवार (29 मार्च 2025) को दावानल भडक़ा। छीपावेरी क्षेत्र के पास दोपहर 2 बजे घने जंगल में लगी आग पर तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया।इससे वन्य क्षेत्र में मौजूद जीवन रक्षक वनौषधियांए वन संपदा व वन्य जीवों को काफी नुकसान होने का अनुमान है।
उपवन संरक्षक शुभम जैन के नेतृत्व में शनिवार को छीपाबेरी चौकी के समीप गंभीरी नाले की पहाड़ी पर वन्य क्षेत्र में आग पर क्षेत्रीय वन अधिकारी गजेंद्रसिंह देवड़ा, तलहटी क्षेत्रीय वन अधिकारी भरतसिंह देवड़ा, वनपाल राजेश विश्नोई, चेतना परमार की देखरेख वनकर्मी एवं श्रमिकों ने आग पर काबू पाया। क्षेत्र में पड़ रही तेज गर्मी व हवा के बार-बार बदलते रुख को देखते हुए भडक़ी आग को लेकर वन विभाग के गश्ती दल जंगल में जगह.जगह गश्त कर रहे हैं।
रिपोर्ट – महेश परबत गोस्वामी