
राजसमंद जिले के आमेट तहसील क्षेत्र के गांव टीकर में अचानक विद्युत पोल से शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने के कारण एक बाड़े में आग लग गई। हवाओं के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया और दूसरे बाड़े को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया।
विद्युत विभाग के लाइनमैन द्वारा विद्युत लाइन बंद करवाई गई। बाद में आमेट की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत