
थार नगरी बाड़मेर शहर में रात्रि 8बजे अहिंसा सर्किल के पास दुपहिया वाहन चालक ने टीक मारने बाद अचानक लगी आग। बाजार मे आस पास दुकानदारों ने पानी डाल आग पाया काबु घटना की सुचना मिलते ही जसाराम बोस पुलिस उप अधीक्षक व कोतवाली पुलिस टीम पहुंची घटना स्थल पर पुछताछ जारी अनु तुसुखाणी ने बताया मे दुकान के अन्दर बैठा अचानक लगी मैने पानी बाल्टी डालते रहे आग बुझ पाई वरना आग ज्यादा फैलती बडी घटना होने की आशका जताई गई।
रिपोर्ट- ठाकराराम मेघवाल