
रानीवाड़ा (Raniwara) भारतीय किसान संघ तहसील रानीवाड़ा की को लेकर बैठक हुई जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। विज्ञापन में बताया कि वर्णित बिंदुओं को लेकर किसान संघ में चर्चा की वही कुर्सी उप जे मूंगफली की कटाई शुरू हो गई है। किसान चाहते हैं कि फसल सीधे सरकारी खरीद के केंद्र पर तुलाई हो इसलिए शीघ्र ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर तुलाई भी शुरू कर दी जाए। ज्ञापन में बताया कि इस खरीफ की बारिश भी अच्छी हुई है लेकिन बारिश से फसली नुकसान हुआ है। उपज का आंकलन सही हो। काप कटिंग के समय पर हो। उपज का अनुमान सही हो तो किसान हित में रहेगा। प्रयोग में किसान प्रतिनिधि को साथ में रखा जाए। एवं किसानों की रबी की बुआई शुरू हो रही है। इसलिए रानीवाड़ा सोसाइटी में पर डी ए पी समय पर उपलब्ध हो। ये रहे मौजूद सोमाराम चौधरी प्रांत जेवीक प्रमुख संभाग,सेनीदान सारण अध्यक्ष रानीवाड़ा,राण सिंह देवल, प्रभाराम चौधरी, सोमाराम चौधरी प्रांत उपाध्यक्ष जोधपुर।
रिपोर्ट – मुकेश लखारा