
बाली। विद्युत के शॉर्ट सर्किट से किसान के द्वारा की गई मेहनत पानी में मिल गई। आग से लाखों का नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार महिपाल सिंह पुत्र अमर सिंह कुआ जो कि बोया बारवा रोड पर आया हुआ है। जहां इलेक्ट्रिक के तार लूज होने के कारण तार आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट हुआ। जिससे करीब चार बीघा में कटे हुए गेहूं जलकर नष्ट हो गए। बाली से अग्निशमन वाहन द्वारा आग पर काबू पाया गया व कुएं पर मोटर स्टार्ट कर लोगों ने का सहयोग किया।