राजसमंद (Rajsamand) विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी (Deepti Maheshwari) से आज पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। विधायक दीप्ति माहेश्वरी हाल ही में हुई गंभीर वाहन दुर्घटना में घायल होने के पश्चात उपचाराधीन रहते हुए स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं। गहलोत ने उनके स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की मंगलकामनाएँ व्यक्त की। इस अवसर पर राजसमन्द पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, रामलाल जाट, भारतीय जनता पार्टी उदयपुर शहर प्रवक्ता गोविंद दीक्षित, किरण माहेश्वरी स्मृति मंच के उदयपुर जिला अध्यक्ष मनोज लोढ़ा, इकराम कुरैशी, प्रेम ओबरावल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने विधायक माहेश्वरी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आत्मीय भाव एवं संवेदनशीलता के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का परिचायक है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत