
भीलवाड़ा (Bhilwara) विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भीलवाड़ा महानगर द्वारा नवरात्रि मे गरबा महोत्सव से पूर्व भीलवाड़ा मे आयोजित कर रहे। विभिन्न गरबा समितियों के साथ आजाद नगर माहेश्वरी भवन में बैठक आयोजित की गई थी जिसमे सभी की सर्वसम्मति से तय किया गया था कि सभी गरबा महोत्सव में गैर हिंदुओ के प्रवेश को रोकने के लिए गरबा में आने वालो का आधार कार्ड चेक करने तिलक लगाने आदि नियमो की पालना होनी चाहिए। बजरंग दल महानगर सयोजक मुकेश प्रजापत, सह संयोजक पवन ठाकुर, प्रचार प्रसार प्रमुख विराट सोनी ने बताया की इसी निमित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल भीलवाड़ा महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा भीलवाड़ा मे आयोजित विभिन्न गरबा पंडाल मे पहुँच कर आयोजन की व्यवस्थाओ का निरक्षण किया गया। साथ ही पूर्व मे आयोजन समिति के साथ बैठक कर के गेर हिंदू के प्रवेश को रोकने के लिए आधार कार्ड चेक करने और तिलक लगाने का जो निर्णय लिया गया था। उसी निमित आयोजक समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से गरबा पंडाल मे आने वाले सभी व्यक्तियों के आधार कार्ड चेक किये गए। साथ ही बजरंग दल द्वारा माताओं और बहनों से आग्रह किया गया था आप सभी भारतीय संस्कृति और मर्यादित वेशभूषा मे ही गरबा मे भाग ले उसी अनुरूप माताएं और बहनें भी मर्यादित और भारतीय संस्कृति की वेशभूषा मे गरबा आयोजन मे भाग ले रही है। गरबा पंडालों मे उपस्थित हिंदू समाज द्वारा भी सहजता से आयोजक समितियों को अपना आधार कार्ड चेक कराया। भीलवाड़ा शहर में इस बार करीब 60 से ज्यादा स्थानों पर गरबा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा शहर में 12 से ज्यादा ऐसे स्थान है। जहां पर 2-3 दिन डांडिया वर्कशॉप आयोजित की गई है। इन सभी आयोजन स्थल पर दूसरे समुदाय के लोगों की एंट्री को पूरी तरीके से बैन किया गया है। पंडालो मे उपस्थित माताओं और बहनों ने उनकी सुरक्षा के लिए बजरंग दल और आयोजन समितियो द्वारा पंडाल मे आधार कार्ड चेक करने का निर्णय लिया गया उसके लिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। महिलाओं से लगातार कर रहे अपील गरबा आयोजन समिति की महिला सदस्य और पूर्व पार्षद खुशबू शुक्ला ने बताया कि हम लोग लगातार महिलाओं के ग्रुप से कांटेक्ट में है। उन्हें संदेश दे रहे हैं कि नवरात्रि के सभी दिन मां देवी की आराधना के पर्व के है। इन दिनों में शालीन वस्त्र पहन कर आएं, उनकी जो ड्रेस है वो मर्यादित हो जींस या शॉर्ट टॉप की जगह पारम्परिक ड्रेस पहने। हिंदू रीति-रिवाज से होगा स्वागत सत्कार बजरंग दल के नेता दाधीच ने बताया गरबा पांडाल में जो भी व्यक्ति गरबा खेलने के लिए आ रहा है उसे पारंपरिक ड्रेस में आना होगा। इसके साथ ही जो गरबा पांडाल है उनकी पवित्रता बनाए रखने के लिए उनमें गंगाजल और गोमूत्र का छिड़काव किया जाएगा।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल

 
			 
                                
                              
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		