
पाली (Pali) पुलिस मुंबई क्राइम ब्रांच भोइवाड़ा मुंबई पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्रवाई। महाराष्ट्र पुलिस के लगभग 04 से 06 करोड रुपए की चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश। चोरी का मुख्य सरगना सहित कुल तीन मुलजिम को किया गिरफ्तार। सेवक द्वारा की गई चोरी की वारदात में2, 572 किलो सोने के आभूषण व 867 ग्राम चांदी के आइटम किया बरामद। पाली पुलिस द्वारा मुंबई पुलिस का सहयोग कर दिया बेहतर पुलिसिंग का परिचय।
इनको क्या गिरफ्तार
जितेंद्र उर्फ जीतू उम्र 22 साल निवासी सादड़ा पुलिस थाना सादड़ी, कमलेश उम्र26 साल निवासी नई आबादी खुडाला फालना, भरत उम्र 36 साल निवासी खुडाला थाना फालना हाल पार्षद प्रतिपक्ष नेता नगर पालिका खुडाला, फालना
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार
