![कलेक्टर LN मंत्री ने प्रस्तावित मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 2 WhatsApp Image 2025 02 05 at 7](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-05-at-7.webp)
पाली। जिला कलेक्टर एलएन (LN) मंत्री ने आज बुधवार को आगामी दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिले के सारण औऱ बाला में आगमन के लिए व्यवस्थाओ का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के साथ सुरक्षा, यातायात, रुट चार्ट आदि आवश्यक व्यवस्थाओ को देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ बजरंग सिंह, बाला में उपखंड अधिकारी पाली विमलेंद्र सिंह, सारण में वहाँ के उपखण्ड़ अधिकारी, तहसीलदार दीपक सांखला औऱ संबंधित अधिकारी कार्मिक मौजूद रहे।
रिपोर्ट बाबूलाल पंवार