भीलवाड़ा (Bhilwara) भादवा महीने की दूज के पावन अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा बाबा रामदेवजी का भव्य नेजा (ध्वज) जुलूस निकाला गया। यह जुलूस हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बापू कॉलोनी स्थित अरिहंत हॉस्पिटल के पास से शुरू हुआ। पार्षद शिवप्रकाश घावरी ने बताया कि यह आयोजन समाज की आस्था और परंपरा का प्रतीक है। इस जुलूस में वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और भक्ति भाव से बाबा रामदेव के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़े। जुलूस में पारंपरिक भजन-कीर्तन और लोक गीतों की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए चल रहे थे। छात्रनेता यशवंत चंदेला ने बताया कि बाबा रामदेव लोक देवता हैं और उनकी पूजा सभी वर्गों के लोग करते हैं। यह नेजा जुलूस समाज में एकता और सद्भाव का संदेश देता है। इस अवसर पर समाज के कई गणमान्य व्यक्ति और पदाधिकारी भी उपस्थित थे। यह नेजा जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने निर्धारित स्थान पर समाप्त हुआ, जहाँ बाबा रामदेव की पूजा-अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पार्षद शिवप्रकाश घावरी, रामदेव चन्नाल, पार्षद श्यामलाल मल्होत्रा, पूर्व पार्षद राजकुमार घावरी, संजय चन्नाल, गोपाल चन्नाल, रवि बाबा चन्देला, राजेश मल्होत्रा, विक्रम घावरी, पारस चन्नाल, राजेश गारू, राजेश देसाई सहित वाल्मीकि समाज के कई व्यक्ति उपस्थित थे।
रिपोर्ट -पंकज पोरवाल