
जैसलमेर (Jaisalmer) ओरण टीम द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने दिए जा रहे धरने का चोथे दिन प्रशासन का कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिला। तीसरे दिन चल रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का ग्राम पंचायत पुनम नगर, सताया,पिथला, तेजरा्वा, बईया,आसकन्दरा,भैसङा,रुपसी, अन्य जगह चल रहे सेवा शिवरों का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार किया गया वह मुख्यमंत्री के नाम और गोचर को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने का ज्ञापन सोपा गया ग्रामीणों द्वारा टीम ओरण के सहयोग से जिला कलेक्टर प्रतापसिंह , विधायक जैसलमेर छोटूसिँह भाटी, पोकरण प्रतापपुरी को ज्ञापन सौपा गया जिसकी मुख्य मांगे और गोचर नदी नाले कुए तालाब खड़ीन आगौर की भूमियों के संरक्षण गांव ढाणिया की आबादी का विस्तार कंपनियों में स्थानियों को रोजगार भूमि किसानों को भूमि आवंटन व किसानों को 18 घंटे बिजली देने हेतु तथा ओरण की जो फाइलें कलेक्टर कार्यालय में लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र जयपुर भिजवाने की और नई ओरण की पत्रावलियो तैयार करने हेतु ज्ञापन सोपा गया धरणे में सुमेरसिंह सांवता, भोपालसिंह झलोड़ा,कुन्दनसिंह मोकला, दुर्गसिंह सत्याया, अमरसिंह खुहड़ी, चुतरसिंह,हेमसिंह दवाङा रमेशसिंह,मनोहरसिंह मोकला, अनोपसिंह बडोड़ा गांव, रेवंतसिंह, विरमसिंह,रूगनाथसिंह, अमरसिंह सोढा, भेरुसिंह पारेवर, मघाराम कडेंल,मुकनसिंह बईया,गिरधरसिंह जोगिदासगांव, सांगसिंह देवङा, लोकेन्द्रसिंह तेजमालता,लीलसिंह रणधा दिलीप सिंह सोढा आदी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा
