
भीलवाड़ा (Bhilwara) वीर तेजा दशमी के अवसर पर मंगलवार को जाट समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा और वाहन रैली निकाली गई। ढोल-नगाड़े, घोड़े और मस्क बाजों के साथ निकली इस रैली में समाज के लोगों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। शोभायात्रा को समाज के बड़े बुजुर्गों और गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व पार्षद शंकर लाल जाट ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी अदिति चौधरी थी। उनके साथ हीरालाल भदाला, अंकित चौधरी, रामेश्वर जाट, रूपलाल जाट, बद्रीलाल जाट, किशन चौधरी, जोधा जाट, शांतिलाल जाट, रामपाल जाट, छोटू लाल जाट, सत्तु गुगड़, किशोर बेनिवाल, शंकर कुडी और शोभालाल तोगड़ा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू बरण ने किया। शोभायात्रा हरणी महादेव से शुरू होकर तेज सिंह सर्किल, बड़ला चौराहा, कॉलेज रोड, साबुन मार्ग, रेलवे फाटक, ट्रैफिक थाने के सामने वीर तेजा सर्किल पर ध्वज चढ़ाने के पश्चात् मुरली विलास रोड, स्टेशन चौराहा, गोल प्याऊ चौराहा, सूचना केंद्र, महाराणा टॉकीज, फतेह टॉवर, सिन्धुनगर से तेजाजी चौक मंदिर पर समाप्त हुई। तत्पश्चात् मंदिर पर ध्वज चढ़ाया गया एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान उदयलाल सोमरवाल, जमनालाल डेरू, राजू जाट, रामपूरण भोली, परमेश्वर जाट, नारायण भदाला, माधु काला, नारायण कीरतपुरा, घनश्याम, धर्मराज, पूषालाल, लेहरू जाट, लादूलाल जी पोडूरास, सरपंच छोटूलाल जाट, सरपंच किशन जाट, सरपंच गोपाल जाट, लक्ष्मण जाट, दिनेश जाट, राधेश्याम जाट सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक और आम लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
