जैसलमेर (Jaisalmer) जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविर का उद्देश्य शहर व गांव को आत्मनिर्भर, स्वच्छ, जागरूक और सशक्त बनाना है। इन शिविरों के माध्यम से जनसहभागिता को बढ़ावा देना, सरकारी सेवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित करना एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना प्रमुख लक्ष्य रहेगा। जिला कलक्टर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों की तैयारियों के संबंध में जिला, उपखंड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा कि सेवा शिविरों के माध्यम से न केवल राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण होगा, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन तक आसानी से पहुँचेगा। साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों की सफलता के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रभावी क्रियान्विति एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
रिपोर्ट- कपिल डांगरा