जैसलमेर। स्थानीय अमरशहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैसलमेर के 1972 साइंस बेंच के पूर्व छात्र रविवार 9 फरवरी को स्थानीय गीता आश्रम में स्नेह मिलन सम्मेलन में एकजुट हुए। करीब 52 वर्ष बाद आयोजित हुए इस पुनर्मिलन में देशभर से सहपाठी अपने जीवनसाथी सहित शामिल हुए।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम गाँधी बाल मंदिर स्कूल की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गा कर सभी आगून्तकों का स्वागत किया गया तत्पश्चात सम्मेलन में डायमंड ग्रुप 1972 के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षक बालकृष्ण जोशी, भंवरलाल व्यास, रमणलाल पंवार, जितेंदकुमार भाटिया व गोपाल व्यास के साथ ही भूतपूर्व प्राध्यापक अमृतलाल मेहरा और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व शिक्षक सत्यनारायण छांगाणी का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर, स्मृतिचिंन भेंट कर अभिनंदन किया गया।
सम्मेलन में उपस्थित डॉ. वल्लभदास जेठा, मोहनलाल सांवल, रानीदान नाहर, बृजमोहनआचार्य, अरुण शर्मा, श्याम बिस्सा, बृज गोपा, घनश्याम भाटिया, महेश व्यास, महेश भाटिया, गिरधर भाटिया, लक्ष्मणसिँह पुरोहित सहित सभी सहपाठीयों द्वारा आयोजन को सुन्दर बनाया। आयोजन में जैसलमेर भाजपा पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, राजेन्द्र व्यास, बृजमोहन रामदेव, बृज जगानी ने अपना सम्बोधन दिया सभी शिक्षको द्वारा संबोधित किया गया।
आयोजन में पुष्पा नाहर सहित महिलाशक्ति की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सागरमल गोपा विद्यालय की प्रधानाचार्य शायना खातुन का सम्मान किया गया। मंच संचालन आनन्द जगानी ने किया। अंत में सह भोज का आयोजन हुआ।
रिपोर्ट कपिल डांगरा