
राजसमंद (Rajsamand) राज्य सरकार की ओर से शहर के नागरिकों के लिए प्रदत्त सेवाओं के शीघ्र निस्तारण और जन समस्याओं के समाधान के साथ ही शहर को स्वच्छ सुंदर व्यवस्थित बनाने के लिए नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के सानिध्य में शहर चलो अभियान 2025 सेवा पखवाड़ा शिविर का शुभारंभ नगर परिषद कार्यालय में सभापति अशोक टांक ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने शिविर स्थल पर एक-एक कार्यालय एवं शिविर को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि सुरपुर, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, कलेक्टर अरुण हसीजा, भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, एक्सईएन तरुण बायती, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, पार्षद चंपालाल कुमावत, उत्तम खींची, माधव लाल जाट के साथ ही कई पार्षद एवं शहर वासी मौजूद थे। कार्यक्रम में आयुक्त बृजेश राय ने एक महीने तक चलने वाले शहर चलो अभियान सेवा पखवाड़ा के पूरे कार्यक्रम एवं इसको लेकर परिषद की ओर से की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने अभियान के तहत आयोजित होने वाले वार्ड वाइज शिविर में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने वाले पात्र लोगों एवं शिविर में दी जाने वाली समस्त सुविधाओ की भी जानकारी दी। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद कलेक्टर हसीजा और प्रभारी सचिव डॉ रवि ने शिविर पर लगे सभी विभागों के एक-एक काउंटर पर जाकर वहां आम लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी तथा कार्मिकों को जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही शिविर में पहुंचे शहरवासियों से भी बातचीत करते हुए इन शिविरों का लाभ उठाने का आवाह्न किया। अभियान को लेकर नगर परिषद कार्यालय परिसर में नगर परिषद के विभिन्न विभागों के साथ ही बिजली निगम, जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित अन्य सभी विभागों के अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटर्स पर संबंधित विभागों के कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उद्घाटन के बाद पहला दो दिवसीय शिविर वार्ड संख्या 1,2,3,4 के लिए आयोजित किया जा रहा है। अगला शिविर 19 व 20 सितंबर को वार्ड संख्या 5, 6, 7, 8 के लिए आयोजित होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
